अरशद क़ुददूस
बहराइच जिला संवाददाता(सू.सं.)।अधीक्षण अभियन्ता मध्यांचल विद्युत वितरण मण्डल बहराइच ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए महाशिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्री रघुवंशी ने बताया कि 21 नवम्बर को विद्युत उपकेन्द्र घंटाघर, अस्पताल चैराहा, नानपारा के अन्तर्गत पुजारीपुरवा, नवाबगंज अन्तर्गत पण्डोहिया, फखरपुर अन्तर्गत नन्दवल एवं पयागपुर अन्तर्गत भूपगंज बाजार में महाशिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 22 नवम्बर को विद्युत उपकेन्द्र डीजल पावर हाउस, परसौरा, बंजारन टाडा अन्तर्गत चंदेला, मटेरा अन्तर्गत शंकरपुर चैराहा, मोतीपुर अन्तर्गत उर्रा, विशेश्वरगंज अन्तर्गत ब्रिन्दा बाजार एवं कैसरगंज अन्तर्गत कैसरगंज टाउन शिकायत निवारण महाशिविर में बिल जमा करने का कार्य, बिल रिवीजन, मीटर लगाने के कार्य एवं उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। अधीक्षक अभियन्ता श्री रघुवंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से महाशिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।