अरशद क़ुददूस
बहराइच जिला संवाददाता(सू.सं.)। तेजी से विकास कर रहे जिले में प्रसिद्ध कम्पनी जॉकी के एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन 21 जनवरी को छावनी बाज़ार गुलामअलीपुरा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के निकट किया गया। जिले में जॉकी कम्पनी का यह पहला शोरूम है जिसमें जॉकी के अलावा मुफ़्ती, पीटर इंग्लैंड और लॉ-स्कूट ब्राण्ड के गार्मेंटस लोगों को मिल सकेंगे। ज्ञात हो कि जॉकी के इस शोरूम का उद्घाटन 5 वर्षीय ओजश वीर रस्तोगी पुत्र मनीष रस्तोगी के हाथों हुआ जो गोण्डा जनपद के यशमय वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में के0जी0 कक्षा का छात्र है। इस दौरान श्री राजीव कुमार रस्तोगी ने बताया कि शोरूम में ग्राहकों के लिए उच्च तकनीक वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे। यहां गारमेंट्स की विस्तृत रेंज को बेहतरीन डिस्प्ले के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास उपभोक्ताओं को संतुष्टि प्रदान करने का रहता है और लगातार नई तकनीक अपनाने के साथ उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद उपलब्ध कराए जाने का हमारा प्रयास है। उपभोक्ताओं को उच्च स्तर व क्वालिटी वाले ब्राण्डेड गारमेंट्स उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान बसपा नेता बाबू शाह, सपा नेता अब्दुल मन्नान, भोपतपुर प्रधान शायक खान, लौकी प्रधान जर्रार खान, हब्बू खान पूर्व प्रधान प्रत्याशी महरथा, राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला महामंत्री भाजपा, दीपक सत्या जिला उपाध्यक्ष भाजपा, नितिन सोनी नगर अध्यक्ष भाजपा, कन्हैया सोनी पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा, हरि गुप्ता नगर उपाध्यक्ष भाजपा, दाऊ जी सोनी अध्यक्ष जिला होली समिति जिला महामंत्री व्यापार मण्डल, अनुराग रस्तोगी, मोहमद यासिर, आकिब खान जिला उपाध्यक्ष बसपा, ऐनुल, परवेज़, मेराज खान, अरशद खान आदि लोग उपस्थित रहे।