सही मेकअप से किसी के भी चेहरे को बेदाग और साफ-सुथरा बनाया जा सकता है। बस इसके लिए आपको अपने ब्यूटी किट में कंसीलर को शामिल करना होता है। लेकिन एक ही कंसीलर के भरोसे आप हर जगह के दाग-धब्बों को कवर नहीं कर सकते। चेहरे के हर हिस्से के लिए अलग कंसीलर की जरूरत होती है।
आखों के नीचे काले घेरे
इसके लिए क्रीमयुक्त कंसीलर चुनें, जो लिक्विड या बाम फॉर्मूले में मिलता है।
– दरअसल, आखों के आसपास की त्वचा काफी पतली और नाजुक होती है। इसलिए क्री म या लिक्विड कंसीलर से उसे थोड़ा भर देने या मोटा करने से आखों के आसपास का हिस्सा तरोताजा लगता है।
दाग और लाल पैचेज
– एक सॉलिड कंसीलर चुनें, जो बेहतर कवरेज दे सके। ऐसे कंसीलर स्टिक फॉर्मूले में आते हैं। यह टच अप्स के लिए बेहतर होते हैं। साथ ही यह टी-जोन को भी लंबे समय तक कवरेज देते हैं।
– दाग हटाने के लिए ऐसा कंसीलर चुनें, जिसमें बेंजॉइल पैरॉक्साइड सैलिसाइलिक एसिड या सल्फर हो।
नें सही रंग
– आंखों के नीचे गहरे धब्बों को हटाने के लिए कंसीलर के दो शेड्स की जरूरत हो सकती है। केवल पीच शेड लगाने से आखें थकी नजर आएंगी। इसलिए इसके ऊपर एक परत त्वचा के रंग से एक शेड हल्का कंसीलर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें।
– दाग-धब्बों के लिए त्वचा की रंगत से एकदम मेल खाता कंसीलर चुनें।
– सही कलर मैचिंग के लिए कई सारे शेड्स वाला कंसीलर पैलेट लें, जिसे आप जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे के साथ ब्लेंड भी कर सकें।
कैसे लगाएं
– सबसे पहले मॉइश्चराइजर से अपनी त्वचा को हाइड्रेट करें। पांच मिनट बाद चेहरे पर क्लेयर प्राइमर लगाएं। प्राइमर कंसीलर को स्मूद करता है और लंबे समय तक टिका रहता है। फिर छोटे ब्रिसल वाले ब्रश से कंसीलर लगाएं।
सके बाद स्पॉन्ज से थपथपाते हुए बराबर करें। इसके बाद ट्रासलूसेंट पाउडर लगाएं।
– कलरलेस पाउडर से हल्की डस्टिंग करने से कंसीलर केक जैसा नहीं लगता है।
– स्मूद स्किन लुक देने के लिए नोज ब्रिज और आखों के बाहरी कोनों पर कंसीलर लगाना न भूलें।
– अगर कंसीलर लगाने के बाद भी आपकी आखों के नीचे काले घेरे नजर आएं तो थोड़ा-सा ऑरेंज कंसीलर लगाएं।
– मेकअप हटाने के लिए साबुन और पानी का प्रयोग न करें, ऑयल युक्त रिमूवर का इस्तेमाल करें और उसके बाद तेल रहित फेस क्लेंजर लगाएं।